आपका शहर

पटेल मदनसिंह पोसवाल को श्रद्धांजलि देकर शोकसभा आयोजित की

Share

टोंकखुर्द (नन्नु पटेल)। विगत दिनों दिवंगत हुए समाजसेवी मदनसिंह पोसवाल को श्रीराम शरणम् देवास से इंद्र सिंह नागर और उनके साथ पधारे अन्य साधकों ने श्रद्धांजलि देकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु और परिवार को सांत्वना देने हेतु शोक सभा आयोजित की।

शोकसभा में सामूहिक रूप से प्रार्थना हुई और मौन धारण कर पुष्पअर्पित किए गए। श्रीनागर ने कहा की आत्मा अमर है और पूरे 11 दिन तक हमारे परिवार में निवास करती है। इसलिए उनकी आत्मा शांति हेतु भाव भजन और सद्ग्रंथों का पाठ परिवार में किया जाना चाहिए। उनकी यादें हमारे साथ अमर हैं। उनके सद्गुणों और सत्कर्मों को परिवार के युवाओं को आत्मसात कर उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए। उनका इस प्रकार से असमय हम सबके बीच से चले जाना बहुत दुखद है। परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button