• Tue. Jul 22nd, 2025

    दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल क्षिप्रा में समर कैंप का समापन

    ByNews Desk

    May 28, 2025
    Sports event reward
    Share

    खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

    शिप्रा (राजेश बराना)। बुधवार को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, क्षिप्रा में आठवें ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर (समर कैंप) का समापन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। समापन समारोह में विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें तैराकी, क्रिकेट, बैडमिंटन, कराते और जंप रोप प्रमुख रहे।

    मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य मीना राव ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य इंद्रनील बैनर्जी ने की, जिन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विशेष अतिथियों में संकुल प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी, पूर्व खेल शिक्षक सलीम शेख, विद्यालय की कोऑर्डिनेटर हेड सपना मैडम, खेल एवं युवक कल्याण विभाग देवास ब्लॉक के समन्वयक यूनुस खान तथा ‘माँ क्षिप्रा नदी बचाओ फाउंडेशन’ के सचिव सादिक अली उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजीव चौहान, सचिन शर्मा और निखिल सर थेल भी मंच पर उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

    Dewas news

    खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:

    स्विमिंग (तैराकी):
    सीनियर वर्ग (बालक): सक्षम नागर- प्रथम स्थान
    जूनियर वर्ग (बालक): प्रिंस सोनी- प्रथम स्थान
    सीनियर वर्ग (बालिका): वैष्णवी ठाकुर-  प्रथम स्थान
    मुस्कान भोजक- द्वितीय स्थान
    करिश्मा- तृतीय स्थान

    कराते:
    बालिका वर्ग: यशिका – प्रथम स्थान, आरोही – द्वितीय स्थान
    बालक वर्ग: अतिशय – प्रथम स्थान, अमन सोलंकी – द्वितीय स्थान, शौर्य वर्मा – तृतीय स्थान

    बैडमिंटन:
    शाश्वत – प्रथम स्थान
    प्रज्वल – द्वितीय स्थान

    जंप रोप:
    अनाया शर्मा – प्रथम स्थान
    दक्ष देवड़ा – द्वितीय स्थान

    क्रिकेट:
    बेस्ट बॉलर: देवांश श्रीवास्तव
    बेस्ट बैट्समैन: नक्श चौधरी
    बेस्ट ऑलराउंडर: वैदिक गोंदिया
    बेस्ट विकेटकीपर: हार्दिक पटेल

    कार्यक्रम में सक्षम नागर को राज्य तैराकी प्रतियोगिता में देवास ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विशेष अतिथि सलीम शेख ने खेलों के महत्व और बच्चों के सर्वांगीण विकास में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के खेल अधिकारी राजीव चौहान ने किया। कार्यक्रम आभार प्रदर्शन ग्रामीण युवा केंद्र के खेल प्रभारी राजेश बराना प्रजापति द्वारा किया गया।