• Tue. Jul 22nd, 2025

    बिजली कंपनियों के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 2573 पदों की परीक्षा के परिणाम घोषित

    ByNews Desk

    May 28, 2025
    electricity
    Share

     

    इंदौर। मप्र ऊर्जा विभाग के अधीन तीनों ही बिजली वितरण कंपनियों, ट्रांसमिशन कंपनी, जनरेशन कंपनी और पॉवर मैनेजमेंट कंपनी में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 2573 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा मार्च में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर में ऑन लाइन आयोजित की गई थी।

    बुधवार देर शाम इस परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। परिणाम एमपी ऑन लाइन के अलावा बिजली कंपनियों के पोर्टल पर भी देखे जा सकते हैं। प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर ने कहा, कि इन भर्तियों से बिजली वितरण, जनरेशन, ट्रांसमिशन कार्यों के अलावा कार्यालयीन व्यवस्थाओं में काफी आसानी होगी।

    मप्र ऊर्जा विभाग के अंतर्गत भर्ती के लिए नोडल कंपनी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि लॉ असिस्टेंट, असिस्टेंट लॉ आफिसर , स्टोर असिस्टेंट, ड्रेसर, फायर मेन, जूनियर स्टेनोग्राफर, सिक्योरिटी गार्ड, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल प्लांट, ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड 3, जूनियर इंजीनियर सिविल, प्लांट असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल, प्लांट असिस्टेंट मैकेनिकल, असिस्टेंट मैनेजर एचआर, सिक्योरिटी सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट मैनेजर आईटी, सिविल अटेंडेंट, लेब ईसीजी टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, पब्लिसिटी ऑफिसर, एएनएम, स्टॉफ नर्स, प्रोग्रामर, वेलफेयर, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स, जूनियर इंजीनियर डिस्ट्रिब्यूशन, ट्रांसमिशन, प्लांट के लिए कुल 2573 पद भरे जा रहे हैं। इन पदों की परीक्षाओं के लिए करीब सवा लाख युवाओं ने एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन फार्म जमा कराए थे।

    इधर पश्चिम क्षेत्र बिजली कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि द्वितीय श्रेणी के 123 पदों के लिए ऑन लाइन परीक्षा 2 और 4 जून को आयोजित की जा रही है।