• Mon. Aug 18th, 2025

    निगम की जनसुनवाई में जल, ड्रेनेज और स्वच्छता से जुड़ी शिकायतें, महापौर ने मौके पर दिए समाधान के निर्देश

    ByNews Desk

    May 28, 2025
    जनसुनवाई
    Share

     

    देवास। नगर निगम कार्यालय में प्रत्येक बुधवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में इस सप्ताह भी बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी शिकायतें और समस्याएं लेकर महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के समक्ष उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत किए। महापौर ने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए।

    जनसुनवाई के दौरान चन्द्रशेखर आज़ाद मल्टी के रहवासी केशव सोनी एवं अन्य नागरिकों ने ड्रेनेज लाइन के चोक होने की समस्या को सामने रखा। उन्होंने बताया कि नालियों की सफाई न होने के कारण क्षेत्र में गंदगी और बदबू की स्थिति बन रही है। इस पर महापौर ने नगर निगम के संबंधित अमले को ड्रेनेज लाइन की तत्काल सफाई और मेंटेनेंस कराने के निर्देश दिए।

    इसी प्रकार, सनसिटी नम्बर 1 की निवासी मोना बाई ने नई पाइप लाइन से विगत कई दिनों से जल आपूर्ति बंद रहने की शिकायत की। महापौर ने इसे प्राथमिकता देते हुए उपयंत्री को तत्काल स्थल निरीक्षण कर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

    इसके अतिरिक्त, वार्ड क्रमांक 19 हरिओम नगर से गजराज परमार एवं सरोज भास्कर ने घरों के आसपास गंदे पानी के जमाव की शिकायत करते हुए नाली निर्माण अथवा निकासी की मांग की। महापौर श्रीमती अग्रवाल ने निगम के स्वास्थ्य विभाग को इस विषय में शीघ्र कार्रवाई कर समस्या का निराकरण करने को कहा।

    महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल का नागरिकों की बातों को सुनना और मौके पर ही समाधान के निर्देश देना, जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

    जनसुनवाई के दौरान महापौर श्रीमती अग्रवाल ने विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल की उपस्थिति में 20 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खाद्य एवं अखाद्य सामग्री के लाइसेंस वितरित किए, जिससे संबंधित व्यवसायियों को अधिकृत रूप से अपने कार्य संचालन में सहूलियत मिलेगी।

    इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि राजेश डांगी, भाजपा नेता जितेन्द्र जायसवाल, विपुल अग्रवाल, निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, कार्यालय अधीक्षक अशोक देशमुख, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, सहायक यंत्री दिनेश चौहान, समग्र विस्तार अधिकारी राघवेन्द्र सेन, स्वच्छता निरीक्षक हरेन्द्र सिंह ठाकुर सहित नगर निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।