• Mon. Jul 21st, 2025

    थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने किया पेट्रोल पंप पर हुई बड़ी नकबजनी की घटना का 24 घंटे में खुलासा

    ByNews Desk

    May 28, 2025
    Dewas crime news
    Share

    आरोपी लखनऊ से टुरिस्ट लेकर आता व रात्रि में टुरिस्ट के विश्राम के दौरान अपनी कार से देता था वारदात को अंजाम

    ➢ पुलिस ने 100 से ज्यादा कैमरे देख आरोपी को ओंकारेश्वर से गिरफ्तार किया

    देवास। औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर हुई बड़ी नकबजनी की वारदात का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है। पेशेवर अंदाज में की गई इस चोरी की साजिश लखनऊ से रची गई थी, जहां एक पर्यटक गाड़ी की आड़ में आरोपी हरकत को अंजाम दे रहा था। देवास पुलिस की सतर्कता और सटीक रणनीति ने इस जघन्य वारदात की परतें खोल दीं। 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की गहन पड़ताल, टोल नाकों की निगरानी और साइबर ट्रैकिंग के सहारे आखिरकार पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और नकदी समेत वारदात में प्रयुक्त वाहन व उपकरण बरामद कर लिए।

    पुलिस के अनुसार 26 मई को थाना औद्योगिक क्षैत्र में इकराम पिता बशिर शेख उम्र 34 साल निवासी नागझिरी जिला उज्जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25-26 मई की रात में मेरे एचपी पेट्रोल पम्प ग्राम लौहारपिपल्या एबी रोड देवास में बने कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखी लोहे कि अलमारी का ताला तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति 2,40,000 रुपये चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

    प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा उक्त नकबजनी करने वाले अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया एवं देवास नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल द्वारा नकबजनी करने वाले अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को निर्देशित कर 4 सदस्य की टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे व निरीक्षण कर फिंगर प्रिंट प्रिजर्व कराए।

    Crime news

    पुलिस टीम ने करीब 100 से अधिक कैमरे व 6 टोल नाके के सीसीटीवी फुटेच को खंगाला, जिसमे पता चला अज्ञात आरोपी एक इनोवा कार से आया था जिसका कैमरों के जरिये पीछा करते उज्जैन रोड बांगर टोल नाके पर उक्त अज्ञात इनोवा की पहचान क्रमांक UP-32 MS 9400 के रूप में हुई, जिसकी मप्र पुलिस के डिजीटल पोर्टल ई-रक्षक एपलिकेशन, पीएसओ मशीन व सायबर सेल से जानकारी प्राप्त करते संदेही मोहम्मद राशीद व उसका मोबाइल नम्बर प्राप्त हुआ।

    संदेही मोहम्मद राशीद के मोबाइल नम्बर ट्रेक कर संदेही को ओंकारेश्वर जिला खण्डवा से पकड़ा व पूछताछ की तो जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी मोहम्मद राशिद पिता दीन अली उम्र 41 साल निवासी बक्शी का तालाब, रुदही, लखनऊ (उप्र) को गिरफ्तार कर घटना में चोरी हुआ 2,40,000 रुपए नगदी व घटना में प्रयुक्त एक इनोवा क्रिस्टा कार कीमती करीबन 20,000,00 रुपये व ताला तोड़ने में प्रयुक्त उपकरण एक लोहे की टामी व एक पेंचकस को जब्त कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

    सराहनीय कार्य-
    उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक शशिकान्त चौरसिया थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास, उनि सर्जन सिंह मीणा, प्र. आर शैलेन्द्र राणा, आर. अजय जाट, आर. लक्ष्मीकांत शर्मा थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास तथा प्र. आर सचिन चौहान सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।