आपका शहर

बेटियों ने बढ़ाया जाट समाज का मान: दिल्ली पुलिस और नेशनल बॉक्सिंग में चयनित हुईं शिवानी व ऋषिका

Share

हाटपीपल्या (विनोद जाट)। राष्ट्रीय जाट महासभा भारत ने नगर की बालिका शिवानी जाट का दिल्ली पुलिस में सिलेक्शन होने पर व ऋषिका जाट का नेशनल बॉक्सिंग में सिलेक्शन होने पर साफा बांधकर स्वागत किया।

प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाट ने कहा आज देश की बेटियां घर की चारदीवारी तक सीमित नहीं हैं, वे अब युद्ध के मैदान में भी वही हौसला और नेतृत्व दिखा रही हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में जिस तरह से अपना योगदान दिया, उसने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि भारत की बेटियां हर मोर्चे पर दुश्मनों के होश उड़ाने का माद्दा रखती हैं। हमें अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार देने चाहिए ताकि वह देश का नाम रोशन कर सके।

इस अवसर पर महेंद्र कोत, दुर्गेश डांगा, संजू बेंदा, हजारी सारण, मुकेश सराग, कमल रियाड, महेश गोलिया, राज बेंदा ने स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button