• Thu. Jul 17th, 2025

    भारतीय डाक विभाग में डायरेक्ट एजेंटों की भर्ती के लिए साक्षात्कार 4 जून को

    ByNews Desk

    May 24, 2025
    India post
    Share

     

    देवास। भारतीय डाक विभाग में डायरेक्ट एजेंटो की भर्ती हेतु साक्षात्कार का आयोजन होना है।

    संचार मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत इन्दौर मोफसिल संभाग, इंदौर के क्षेत्रान्तर्गत आकर्षक इंसेंटिव/कमीशन के आधार पर भारतीय डाक विभाग की लोकप्रिय तथा अधिकतम रिटर्न देने वाली डाक जीवन बीमा योजना तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा के व्यवसाय अर्जन के लिए डायरेक्ट एजेंटों का चयन किया जाना है। चयन हेतु साक्षात्कार का आयोजन 4 जून को प्रात: 11 बजे किया जाना है।

    इच्छुक उम्मीदवार स्वयं का बायोडाटा तथा वांछित दस्तावेजों/प्रमाण पत्रों (शैक्षणिक योग्यता से संबंधी मूल दस्तावेज एवं मार्केटिंग संबंधी को प्रमाण पत्र यदि हो तो) सहित देवास प्रधान डाकघर में निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित हो। आवेदन तथा अन्य किसी प्रकार की जानकारी हेतु निकटम डाकघर पर संपर्क कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा समकक्ष तय की गई है। आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष तक।

    इच्छुक उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का समुचित ज्ञान होना चाहिए। मार्केटिंग और सेल्स अनुभव ररखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।