• Wed. Aug 27th, 2025

    खेत में की जा रही थी गांजे की अवैध खेती

    ByNews Desk

    May 22, 2025
    Dewas crime news
    Share

     

    – सतवास पुलिस की ग्राम भामर में गांजे की अवैध खेती पर दबिश, 87 पौधे कुल 11.848 किलोग्राम गांजा जब्त, 1आरोपी गिरफ़्तार

    देवास। मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रदेश स्तरीय अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत देवास पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। सतवास थाना क्षेत्र के एक गांव में गांजे की अवैध खेती की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर 87 गांजे के पौधे (कुल 11.848 किलोग्राम) जब्त किए।

    मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशानुरूप डीजीपी कैलाश मकवाना द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु प्रदेश स्तरीय अभियान प्रारंभ किया गया है। इस हेतु एडीजी उज्जैन जोन उमेश जोगा एवं डीआईजी उज्जैन रेंज नवनीत भसीन द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त समस्त अपराधियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई के संबंध में समस्त जिलों को निर्देशित किया गया था। उक्त अनुक्रम में ज़िला देवास में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” की शुरुआत की गई।

    इसी तारतम्य में 20 मई की रात को सूचना प्राप्त हुई की, आरोपी महेश पिता रामभरोस जाट निवासी भामर ने अपने खेत में अवैध रूप से गांजे के पौधे लगा रखे हैं एवं उसको उखाड़ने की तैयारी में हैं, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सतवास भगवानदास बीरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देकर 87 गांजे के पौधे कुल 11.848 किलोग्राम गांजा कीमत लगभग 1,10,000 रुपए का जब्त कर आरोपी महेश को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना सतवास में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

    सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी बीडी बीरा, उनि सरदार मंडलोई, प्रआर ओमप्रकाश पटेल, आर राजेन्द्र, अनिल भाभर, मआर कामिनी की सराहनीय भूमिका रही।