75 लीटर डीजल एवं घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन जब्त
भौंरासा (मनोज शुक्ला)। थाना क्षेत्र में डीजल चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर पुलिस के शिकंजे में आ गए हैं। “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत पुलिस की विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 75 लीटर डीजल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा और घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन समेत कुल 5.71 लाख रुपये का माल बरामद किया। कैमरों की नजर और तकनीकी साक्ष्य ने एक बार फिर अपराधियों की चाल को बेनकाब कर दिया।
पुलिस के अनुसार 12 मई को फरियादी मनोहर द्वारा थाना पर रिपोर्ट करवाई कि 2 मई की रात एचपी पेट्रोल पंप फार्म पिपलिया फाटे के पास उसका डंपर खड़ा था। जिसके डीजल टैंक के ढक्कन का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डीजल चोरी कर लिया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा मांडवे के निर्देशन में थाना प्रभारी भौंरासा प्रीती कटारे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
विशेष टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के CCTV फुटेज चेक किए गए। “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” में जन सहयोग से लगे कैमरों की CCTV फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर यश पंवार निवासी देवास को गिरफ्तार कर न्यायालय द्वारा पुलिस रिमांड प्राप्त कर पूछताछ की।
आरोपी द्वारा अपने सहयोगी धर्मेन्द्र मालवीय निवासी सामगी माना शाजापुर एवं देवीसिंह उर्फ देवा निवासी दुपाड़ा शाजापुर एवं अन्य दो के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया। उक्त दोनों आरोपी धर्मेन्द्र मालवीय व देवीसिंह उर्फ देवा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों से कुल 75 लीटर चोरी गया डीजल एवं घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक MP41ZC0929 को जब्त किया गया।
जब्त सामग्री-
चोरी गया 75 लीटर डीजल कीमती 6900 रुपए एवं 4 पहिया वाहन कीमती 5,65,000 रुपये कुल मश्रुका 5,71,900 का जब्त किया गया।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी भौरासा श्रीमती कटारे, सउनि संजय तंवर, प्रआर राजेन्द्र शर्मा, बृजेन्द्र मालवीय, वीरेन्द्र राजपूत, भगवती प्रसाद, अभिषेक पाण्डे, जितेन्द्र तोमर, अशोक चौहान, आर जोजन सिंह, उमेश भदौरिया, भूपेन्द्र जादौन सायबर सेल से प्रआर शिवप्रताप सेंगर एवं सचिन की सराहनीय भूमिका रही।
