• Wed. Aug 13th, 2025 9:52:19 AM

    समर कैंप के संबंध में बैठक आयोजित

    ByNews Desk

    May 15, 2025
    Dewas news
    Share

    शिप्रा/देवास। राज्य शिक्षा केंद्र एवं जिला शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार शासकीय शालाओं में समर कैंप -2025 का आयोजन किया जाना है।

    समर कैंप संबंधी सामग्री वितरण करने तथा आवश्यक चर्चा हेतु जन शिक्षा केंद्र में समस्त प्रधानाध्यापकों की बैठक जनशिक्षा केंद्र कार्यालय हायर सेकंडरी क्षिप्रा में आयोजित की गई है। इसमें 25 संस्थाओं के प्रधानाध्यापक उपस्थिति हुए। समर कैंप के जिला नोडल अधिकारी दीपक एयरवाल ने जानकारी दी।

    जनशिक्षक रमाशंकर सोनी, अरुण मिश्र, ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी राजेश बराना प्रजापति, दुर्गाशंकर आग्रवत, यशवंत दयाल, राजश्री चिंचोलिकर, विनिता जैन आदि प्रधानाध्यापक उपस्थित थे। यह जानकारी जन शिक्षक अरुण मिश्र ने दी।