• Sun. Jul 20th, 2025

    श्री शिव छत्रपति मराठा संघ का चतुर्थ अखिल भारतीय मराठा युवक युवती परिचय सम्मेलन 18 मई को

    ByNews Desk

    May 15, 2025
    Dewas news
    Share

    देवास। श्री शिव छत्रपति मराठा संघ का चतुर्थ अखिल भारतीय मराठा युवक युवती परिचय सम्मेलन 18 मई को आयोजित किया जाएगा।

    संस्था के अध्यक्ष कीर्ति चव्हाण ने प्रेसवार्ता में बताया, कि चतुर्थ अखिल भारतीय परिचय महाकुंभ का आयोजन स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर में किया जा रहा है, जिसमें अब तक 550 से अधिक प्रविष्टि मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, हरियाणा से प्राप्त हो चुकी है।

    तीन वर्षों से प्रारंभ हुए इस सम्मेलन में प्रतिवर्ष समाज के उत्थान के लिए कार्य करने वाले व्यक्तित्व को मराठा गौरव सम्मान भी दिया जाता है। इस वर्ष यह सम्मान वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमंत करणसिंह राजे पवार महाराज धार को देने का समिति ने निर्णय लिया है।

    कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, अध्यात्म गुरु महामंडलेश्वर प्रेम परमार गुरुजी बगलामुखी धाम इंदौर करेंगे। दोपहर में समिति की संरक्षक गायत्री राजे पवार विधायक देवास, करणसिंह राजे पवार को मराठा गौरव सम्मान प्रदान करेंगी।

    इस अवसर पर परिचय विशेषांक का भी प्रकाशन किया जाएगा, जिसमें प्रत्याशियों एवं अभिभावकों की फोटो सहित सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी।

    कार्यक्रम को मूर्तरूप देने के लिए संघ के सदस्य दिलीपसिंह जाधव, अशोक जाधव, सुरेश चव्हाण, कुमार जाधव, दिलीप तापकीर, दिनकर राव जाधव, संजय पाटील, हिमांशु राजोले, आनंदराव माने, प्रदीप पवार, संजय पवार, विनय कवले महिला मंडल की शालिनी चव्हाण, कल्पना जाधव, रंजना जाधव, मंगला शिन्दे, रोहिणी भौंसले, सरोज भंवर, राजश्री काले, सारिका पवार, अनिता चव्हाण, पल्लवी जाधव, रागिनी भंवर, अलका जगताप, रीना पवार, सपना जाधव, मीना शिन्दे, ऋचा जगताप, वंदना निम्बालकर एवं मराठा संघ की पूरी टीम कई दिनों से बैठक कर सभी को अपनी-अपनी महती जिम्मेदारी सौंपकर कार्यक्रम को एक भव्य रूप देकर सम्पन्न कराने हेतु परिश्रम कर रही हैं।

    श्री चव्हाण ने समस्त समाजजन से अपील की है कि उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ ले एवं इसे सफल बनाएं।