सुंद्रेल बिजवाड़ (दिनेशचंद्र पंचोली)।
राष्ट्रीय राजमार्ग इंदौर-बैतूल पर मंगलवार को दोपहर 12 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई।
यह हादसा कलवार घाट के पास स्थित दाना बाबा स्थान के समीप हुआ, जहां राहुल जायसवाल बस और एक चार्टर्ड बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में एक बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा, एडिशनल एसपी सौम्या जैन, थाना प्रभारी तहजीब काजी सहित प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कन्नौद के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर उपचार हेतु इंदौर रेफर किया गया है।
विधायक आशीष शर्मा ने अस्पताल पहुँचकर घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों को तत्काल एवं प्रभावी उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा, मैं आपके साथ हूं, चिंता न करें, पूरा प्रशासन आपके लिए तत्पर है।
तेज़ रफ्तार और ओवरलोड वाहनों से बढ़ रहा खतरा-
स्थानीय नागरिकों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ताहाल और सिंगल लेन की वजह से हुआ। इस मार्ग पर अंतरराज्यीय बसें, ओवरलोड डंपर और अन्य भारी वाहन तेज रफ्तार में दौड़ते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारी इन वाहनों पर न तो कोई सख्ती दिखा रहे हैं और न ही कार्रवाई की जा रही है।
हादसे में जान गंवाने वाले बस चालक की पहचान कमलेश यादव, निवासी खातेगांव, के रूप में हुई है।





