• Wed. Jul 23rd, 2025

    शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल क्षिप्रा ने रचा सफलता का कीर्तिमान

    ByNews Desk

    May 6, 2025
    Mp board Result
    Share

    – हाईस्कूल का परिणाम 98.66 और हायर सेकेंडरी का 98 प्रतिशत

    शिप्रा/देवास। शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा ने सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते हुए शानदार परीक्षा परिणाम दर्ज किए हैं। विद्यालय का हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 98.66 प्रतिशत तथा हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा, जो कि क्षेत्र में गर्व का विषय है।

    विद्यालय परिसर में परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद छात्रों और शिक्षकों के चेहरों पर हर्ष और गर्व का माहौल देखने को मिला। अभिभावकों ने भी बच्चों की उपलब्धियों पर खुशी जताई और विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

    हाई स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन-
    हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और लगन से विद्यालय का नाम रोशन किया।

    प्रथम स्थान: खुशबू पिता अरविंद पटेल- 88.2 प्रतिशत।
    द्वितीय स्थान: गौरव पिता मुकेश प्रजापत- 84 प्रतिशत।
    तृतीय स्थान: वंशिका पिता धीरज चौधरी- 83.2 प्रतिशत।

    हायर सेकंडरी के टॉपर विद्यार्थी-
    प्रथम स्थान: निधि पिता शेखर सोलंकी- 80 प्रतिशत।
    द्वितीय स्थान: सलोनी पिता राजेंद्र गोड़ 79 प्रतिशत।
    तृतीय स्थान: पलक पिता राकेश सोलंकी- 77.8 प्रतिशत।

    प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने विद्यार्थियों का किया सम्मान-

    विद्यालय प्रांगण में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने सभी सफल विद्यार्थियों को फूलमालाएं पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

    उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, कि सफलता सिर्फ अंकों से नहीं, बल्कि आपके प्रयासों और निरंतर सीखने की ललक से तय होती है। आप सभी ने यह साबित कर दिया कि यदि संकल्प मजबूत हो, तो कोई लक्ष्य दूर नहीं। आने वाला समय आपके उज्ज्वल भविष्य की नई दिशा तय करेगा। आप सभी जीवन में निरंतर आगे बढ़ें, और अपने परिवार, विद्यालय तथा देश का नाम रोशन करें।

    Result

    परीक्षा प्रभारी बाबूलाल पटेल ने पूरे परीक्षा परिणाम की जानकारी साझा की और सभी छात्रों की मेहनत की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के साथ-साथ अनेक गणमान्य नागरिक और अभिभावक उपस्थित रहे।

    Mp board result

    शिक्षकों में केसी सोनी, नीलिमा शाह, रेखा सिंह, रितेश कौशल, जितेंद्र मालवीय, कमलदीप बैरागी, आदिल पठान, प्रदीप भाटी, रजनीश मलतारे, उमा दुबे, मुक्ता शर्मा, कोमल चौधरी, लक्ष्मी गाडरिया, राजेश यादव, हेमचंद्र मालवीय, मनीष कुमार दीक्षित के साथ-साथ ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी राजेश बराना एवं विशाल राजोरिया भी मौजूद रहे।