• Thu. Jun 19th, 2025

    मंगलवार को तूफानी बारिश के दौरान बिजली लाइनों पर गिरे पेड़

    ByNews Desk

    May 6, 2025
    Indore news
    Share

     

    – कई स्थानों पर पेड़ों के कारण पोल भी गिरे, 500 कर्मचारी सुधार में जुटे

    इंदौर। शहर में मौसमी कारणों से सतत तीसरे दिन मंगलवार को भी तूफानी बारिश जारी रही। मंगलवार दोपहर हुई तेज वर्षा एवं अत्य़ंत तेज चली हवाओं के कारण करीब 50 स्थानों पर लाइन, ट्रांसफार्मर, पोल के पास पेड़ गिरे। टनों वजनी पेड़ गिरने से कई जगह पोल क्षतिग्रस्त हो गए।

    मंगलवार अपराह्न से ही शहर के तीसों जोन की टीमों, उच्च दाब प्रकोष्ठ इत्यादि की टीमों के कुल 500 कार्मिक सुधार कार्य पर जुटे हुए हैं।
    मंगलवार को इस मौसमी बदलाव के बाद पानी, हवाओं के कारण पेड़ गिरने, होर्डिंग, त्रिपाल, टीन शेड लाइनों के पास आने से 40 फीडरों से बिजली वितरण प्रभावित हुआ।

    इन्हें सुधार के लिए हर स्तर से कर्मचारी जुटे, तीन घंटे में 20 फीडर सामान्य कर दिए गए हैं। शेष पर सुधार कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं।

    उच्चदाब लाइनों पर भी जमीन से 30 फीट ऊपर लाइनों के पास आई पेड़ों की विशाल टहनियों को हटाकर बिजली प्रदाय व्यवस्था सुचारू की जा रही है।

    मंगलवार अपराह्न से रात आठ बजे तक शहर में डेढ़ हजार से ज्यादा व्यक्तिगत आपूर्ति शिकायतों (FOC) का समाधान किया गया हैं। रात आठ बजे भी सैकड़ों कर्मचारी बिजली व्यवस्था सामान्य करने में जुटे हुए हैं। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मौसमी कारण से प्रभावित व्यवस्था के दौरान उपभोक्ताओं से धैर्य रखने का अनुरोध किया है।