• Sun. Jul 20th, 2025

    नेशनल लोक अदालत में करदाता बकाया करों का भुगतान करें- आयुक्त

    ByNews Desk

    May 6, 2025
    Nagar nigam dewas meeting
    Share

    देवास। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने 10 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में सम्पत्तिकर, जलकर, लायसेंस फीस, दुकान किराये की राशि के मांग पत्र व कर संबंधी देयकों के वितरण की समीक्षा बैठक की। राजस्व विभाग के समस्त 45 वार्ड में वसूलीकर्ताओं को निर्धारित वसूली लक्ष्यों को सौंपा गया।

    इस नेशनल लोक अदालत में शहर के सम्पत्तिकर जलकरदाताओं को बकाया करों के भुगतान संबंधी जानकारी नवीन सिस्टम के अन्तर्गत वी श्योर कन्सलटेंसी द्वारा ए आई बैस कॉलिंग कम्पनी के माध्यम से दी जाएगी। इसमें करदाताओं को उनके करों की अदायगी समय पर कराने हेतु संदेश दिये जाएंगे। इसमें करदाताओं को उनके सम्पत्तिकर की आईडी बकाया कर की राशि को जमा कराने हेतु प्रेरित किया जाएगा।

    वी श्योर कन्सलटेंसी कम्पनी के अमित राठी व उनकी टीम ने प्रतिकात्मक रूप से कुछ करदाताओं से बैठक के दौरान सिस्टम के तहत कॉलिंग कर करों को जमा करने संबंधी चर्चा कर डेमो भी दिया। उक्त द्वारा नगर निगम को उक्त कॉलिंग सुविधा प्रथम स्तर पर 4, 23, 24, 25, 26 में कराई जाएगी।

    बैठक में आयुक्त के द्वारा समस्त 45 वार्डों के वसूलीकर्ताओं से उनके वार्डों के कर की बकाया करों की वसूली की मांग की समीक्षा की गई तथा इन्हें वार्ड की कुल वसूली का एक निश्चित लक्ष्य भी सौंपा गया, जिसकी पूर्ति करने के सख्त निर्देश दिये गए। सौंपे गए वसूली लक्ष्य को प्राप्त नहीं करने की स्थिति में वेतन रोकने व काटने के निर्देश डीसीएफ दीपक पटेल को बैठक में दिए गए। बैठक में वार्ड क्रमांक 14 के वसूलीकर्ता विनियमित कर्मचारी संजय बाली को वार्ड की सम्पत्तिकर के बकाया राशि के बिलों को वितरण नहीं करने पर तथा बैठक में संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं देने पर सेवा से पृथक किया गया।

    बैठक में आयुक्त ने राजस्व निरीक्षकों व वार्ड वसूलीकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने वार्डों में जिन करदाताओं को बिलों का वितरण किया गया है उनसे कर जमा करने हेतु संपर्क भी करें तथा इस पर फोकस करें। बैठक में आयुक्त ने कहा, कि जिन शैक्षणिक संस्थाओं, गार्डनों के मालिकों द्वारा कर जमा नहीं कराए जा रहे हैं, उन पर विभागीय कार्यवाही कर इन्हें सील भी करें।

    बैठक में उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, जाकिर जाफरी, राजस्व विभाग से राम ठाकुर, संजय सांगते, दिलीप मालवीय, राजेश जोशी, मनोरमा बर्मन, हरेन्द्र सिंह ठाकुर, ई नगर पालिका से आनंद प्रजापत आदि उपस्थित रहे।