शिप्रा में आठवां ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

– क्रिकेट, तैराकी, बैडमिंटन, कराते का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थी
शिप्रा (देवास)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास तथा ग्रामीण युवा केंद्र क्षिप्रा के तत्वावधान में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल शिप्रा में आठवां ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया। इस शिविर में बच्चों को क्रिकेट, तैराकी, बैडमिंटन, कराते सहित विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना विकसित करना तथा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी एवं भारत विकास परिषद की अध्यक्ष मीना राव उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल हेड सपना मैडम और प्राचार्य इंद्रनील बेनर्जी ने की। विशेष अतिथियों में पूर्व पीटीआई सलीम शेख, पूर्व सरपंच महेश चौधरी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास के समन्वयक यूनुस खान तथा ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी राजेश बराना प्रजापति उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्राचार्य इंद्रनील बेनर्जी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
मुख्य अतिथि मीना राव ने अपने संबोधन में कहा कि, समर कैंप के माध्यम से बच्चों को तैराकी, क्रिकेट, कराते, बैडमिंटन जैसे खेलों से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार की खेल गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। हम सभी बच्चों को समर कैंप में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
इस अवसर पर बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ हो गए हैं, और विशेषज्ञ कोच बच्चों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल के खेल अधिकारी राजीव चौहान ने किया। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी राजेश बराना प्रजापति ने सभी का आभार व्यक्त किया।



