• Sun. May 4th, 2025 7:50:29 PM

पश्चिम मप्र में सूरज की किरणों से बिजली उत्पादन अब 29000 स्थानों पर

ByNews Desk

Apr 28, 2025
Solar panels
Share

 

– पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से जुड़े 14100 उपभोक्ता

Indore news इंदौर। पश्चिम मप्र यानि मालवा निमाड़ में सूरज की किरणों से बिजली उत्पादन करने वालों की संख्या में सतत बढ़ोतरी हो रही है। अप्रैल के चौथे सप्ताह तक कुल 29000 स्थानों पर रूफ टॉप सोलर नेट मीटर यानि सौर ऊर्जा के माध्यम से मौजूदा बिजली उपभोक्ता बिजली उत्पादन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत 14100 उपभोक्ता जुड़े हैं।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि सौर ऊर्जा को लेकर मालवा और निमाड़ के बिजली उपभोक्ताओं में व्यापक उत्साह बना हुआ हैं। पीएम सूर्य़घर मुफ्त बिजली योजना के तहत तीन किलो वॉट तक के संयंत्र पर 78 हजार तक की सब्सिडी मिलने से सूरज की किरणों से बिजली तैयार करने वाले प्रत्येक जिलों में प्रति माह बढ़ते जा रहे हैं।

प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने बताया कि इंदौर शहर सीमा में सबसे ज्यादा करीब 15700 उपभोक्ता बिजली तैयार कर रहे हैं। इसके बाद उज्जैन जिले, रतलाम जिले, देवास जिले, खरगोन जिले में अपेक्षाकृत ज्यादा उपभोक्ता रूफ टॉप सोलर योजना से जुड़े हैं।

अन्य जिलों में 100 से लेकर 300 उपभोक्ता सूरज की किरणों से बिजली तैयार कर रहे हैं। करीब 11300 उपभोक्ताओं को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 90 करोड़ रुपए से ज्यादा की सब्सिडी प्राप्त हो चुकी हैं। शेष उपभोक्ताओं को सब्सिडी की रकम केंद्र शासन से मिलने का सतत सिलसिला जारी है।