भौंरासा (मनोज शुक्ला)। नगर के सीमांकन थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवती का अपहरण के बाद दुष्कर्म और मारपीट कर उसे सुनसान सड़क पर घायल अवस्था में छोड़कर आरोपी फरार हो गया। इस घटना को लेकर समाजजन और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है। आरोपित की गिरफ्तारी और उसके मकान को ध्वस्त करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग थाने पर एकत्र हुए और प्रदर्शन किया।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात ग्राम नौशराबाद (थाना भौरासा) की एक युवती अपने घर पर थी। इसी दौरान ग्राम मानकुंड (थाना हाटपीपल्या) निवासी मुस्लिम युवक शौकत मंसूरी ने युवती का अपहरण कर लिया। आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म कर उसे बेरहमी से पीटा और गंभीर अवस्था में सुनसान रास्ते पर छोड़कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही भौंरासा पुलिस ने युवती को तत्काल देवास के एमजी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे इंदौर रेफर कर दिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया तत्काल भौंरासा थाने पहुंचे और मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार और आंदोलनरत समाजजनों से बातचीत कर उन्हें आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।
पुलिस ने आरोपी शौकत मंसूरी के विरुद्ध धारा 140(3), 64, 115(2) बीएनएस तथा अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 3(2)(व्ही) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 4 विशेष टीमें गठित कर दी हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक राजेश सोनकर ने देवास पुलिस अधीक्षक से बातचीत कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। वहीं भारतीय जनता पार्टी के देवास जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने भी घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
हिंदू संगठन और समाज के प्रतिनिधियों ने आरोपी के मकान को बुलडोजर से गिराने की मांग की है। थाने का घेराव कर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। एडिशनल एसपी ने स्थिति को संभालते हुए समझाइश दी और लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।