• Sun. May 4th, 2025 6:29:24 AM

बेहरी फाटे पर गति अवरोधक बनाने की मांग 

ByNews Desk

Apr 28, 2025
Road
Share

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। चापड़ा-बागली मार्ग पर दो स्थान ऐसे हैं, जहां पर लगातार वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। पहला स्थान बेहरी फाटा एवं दूसरा स्थान अवल्दी फाटा। दोनों स्थान पर ग्रामीण क्षेत्र से छोटे एवं बड़े वाहन आते-जाते रहते हैं।

ऐसे में चापड़ा-बागली मार्ग बेहतर निर्माण हो जाने के चलते वाहनों की स्पीड बहुत तेज रहती है। बेहरी फाटे पर आएदिन तेज गति से आने वाले वाहनों की ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले छोटे वाहनों से टकराने की स्थिति निर्मित होती रहती है। विगत 2 वर्ष में 5 से अधिक बड़ी दुर्घटनाएं घट गई है, जिसमें तीन व्यक्तियों की जान भी चली गई। हालांकि दोनों स्थान लखवाड़ा पंचायत में आते हैं।

लखवाड़ा के सरपंच रामचंद्र, उप सरपंच महेंद्र जोधा व ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि शाम और रात्रि के समय इस प्रकार की दुर्घटना अधिक घटती है। यहां पर गति अवरोधक बनाना बेहद जरूरी है।

क्षेत्रीय नागरिकों ने मांग की है, कि अच्छी सड़क देने के साथ-साथ सुरक्षा भी बहुत जरूरी है। इसके लिए गति अवरोधक बनाया जाएं।