• Fri. Jul 18th, 2025

    आतंकवाद का पूरी तरह खात्मा किए बगैर देश में शांति स्थापित नहीं हो सकती- श्री ठाकुर

    ByNews Desk

    Apr 26, 2025
    Aap party
    Share

     

    – कैंडल जलाकर पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को आप पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

    देवास। जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए मृतकों को कैंडल जलाकर एबी रोड स्थित सयाजी गेट पर आम आदमी पार्टी प्रदेश सह सचिव सुनीलसिंह ठाकुर के नेतृत्व में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

    श्री ठाकुर ने इस दौरान कहा, कि सरकार को आतंकवाद के खात्मे के लिए जिस प्रकार अमेरिका ने कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन का खात्मा कर विश्व में मिसाल कायम की, उसी प्रकार भारत सरकार भी आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करें। आतंकवाद का पूरी तरह खात्मा किए बगैर शांति स्थापित नहीं हो सकती।

    इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश सह सचिव सुनीलसिंह ठाकुर, एससी विंग जिला अध्यक्ष सुनील चौहान, डॉ. विंग जिला उपाध्यक्ष डॉ. आरपी झाला, सादिक खान, ओमप्रकाश पटेल, शकील शेख, जिला सह सचिव दीपक मालवीय, डॉ. सादिक बसीर शेख, मेहरबानसिंह चौहान, तूफानसिंह सोलंकी, विनोद यादव, भागीरथ यादव, सोमाले, भागीरथ, संतोष लोहाना आदि उपस्थित थे। यह जानकारी अल्पसंख्यक विंग के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सलमान सदर ने दी।