देवास। वैशाखी खालसा सर्जना दिवस सिख समाज द्वारा श्री गुरुद्वारा एबी रोड साहिब पर मनाया गया। आज के दिन श्री गुरु गोविंद सिंहजी द्वारा खालसा पंथ की स्थापना की गई थी एवं अमृत चखाकर सिख तैयार किए गए थे। आज ही के दिन समाज के जिन बच्चों का जन्मदिवस है या उसके दिन के पूर्व का दिन रहता है, उन्हें गुरु का अमृत सिखाया जाता है। बड़ी संख्या में आज ऐसे बच्चों को अमृत छखाया गया एवं विशेष कीर्तन दीवान सजाए गए। विशेष रुप से छत्तीसगढ़ का बेबी धान जत्थे के छोटे-छोटे बच्चे द्वारा कीर्तन शब्द से संगत का मन मोह लिया एवं गुरु गोविंद सिंह जी के शब्दों का गायन किया गया। जत्थे के प्रमुख हरि सिंहजी, उनकी बच्चियां प्रभजोत कौर, हरप्रीत कौर, अन्य बच्चे एवं देवास का हजूरी जत्था भाई सेवक सिंह जी खालसा द्वारा कीर्तन से संगत को निहाल किया गया। इस अवसर पर गुरु का अटूट लंगर हुआ एवं विशेष रूप से गन्ने की चरखी लगाकर शरबत बांटा गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब में एकत्र हुए। इसी कड़ी में कल देश-विदेश के विख्यात कीर्तनकारी अमृत साहिबजी के हजूरी जत्था भाई अमनदीप सिंह अमृतसर साहिब से देवास पधार रहे हैं, जिनका कीर्तन दीवान शनिवार शाम 7:30 से रात 9:30 बजे तक होगा एवं गुरु का अटूट लंगर होगा। आज खालसा दिवस पर समाज के अध्यक्ष सरदार दिलीपसिंह जुनेजा एवं सचिव सरदार गुरुचरणसिंह सलूजा द्वारा शहरवासियों को वैशाखी पर्व की बधाइयां प्रेषित की गई।
0 1 minute read





