देवास। जिला मुख्यालय की तहसील टोंकखुर्द के ग्राम चिड़ावद निवासी, चौथा स्तंभ के जननायक, अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती समाज के सामाजिक कार्यकर्ता, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार शिवजीराम पटेल (डी साहब) का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
उनके अंतिम संस्कार में कमल चंद्रवंशी, विमल सेठ, निर्भयसिंह कराड़ा, चिंतामन चौधरी, माखनलाल पटेल, रुस्तम पटेल, यशवंतसिंह राजपूत, अर्जुनसिंह चावड़ा, इंदरसिंह चावड़ा, बाबूलाल पटेल, बाबूलाल कड़ोदिया, विष्णु जान, मुकेश शर्मा, नन्नू पटेल पत्रकार, मोहन पटेल आदि ने शामिल होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।