• Sun. Jul 20th, 2025

    संपत्तिकर और जलकर वसूली अभियान तेज, 30 जून तक अग्रिम भुगतान पर 6% की विशेष छूट

    ByNews Desk

    Apr 17, 2025
    Share

     

    देवास। नगर निगम ने संपत्तिकर और जलकर वसूली को लेकर कमर कस ली है। निगम आयुक्त रजनीश कसेरा की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में बीते वित्तीय वर्ष की वसूली का आंकलन कर नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों को तय किया गया।

    निगम ने 1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक अग्रिम कर भुगतान करने वाले करदाताओं को 6 प्रतिशत की विशेष छूट देने का निर्णय लिया है। साथ ही, विशेष लोक अदालत और भौतिक सत्यापन के माध्यम से बकाया कर की वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

    नगर निगम आयुक्त श्री कसेरा ने संपत्तिकर, जलकर की पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 की वसूली की समीक्षा कर वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के संपत्तिकर व जलकर की वसूली के लक्ष्यों का निर्धारण कर वसूली के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुखों को दिए। बैठक में आयुक्त ने विगत परिषद की बैठक में लिए निर्णय अनुसार कलेक्टर गाइड लाइन की पूर्व दरों में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई।

    वार्षिक भाडा मूल्यों की दरों के अनुसार वसूली करने के साथ ही 10 मई 2025 को विशेष लोक अदालत में वसूली के लक्ष्य को सौपते हुए निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त ने निगम परिषद के निर्णय अनुसार मैरिज गार्डन, शैक्षणिक संस्थाओं के साथ ही औद्योगिक क्षेत्र, नर्सिंग होम व अन्य संपत्तियों में बड़े हुए संपत्तिकर की वसूली का भौतिक सत्यापन कर उनकी गणना करने के भी निर्देश दिए।

    शहर में 1 वर्ग फीट के खाते संधारित कर उन्हें भी वार्डवार सत्यापन करने के निर्देश दिए। बैठक में शासन के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से 30 जून 25 तक अग्रिम रूप से संपत्तिकर व जलकर जमा करने पर 6 प्रतिशत की विशेष छूट का व्यापक प्रचार-प्रसार करने व करदाताओं को कर जमा करने हेतु प्रेरित करने हेतु कहा।

    बैठक में निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक सहित राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक व वार्ड उपयंत्री उपस्थित रहे।