• Sat. May 17th, 2025 6:30:00 PM

केमिकल फैक्ट्री को किया सील, प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई

ByNews Desk

Apr 9, 2025
Dewas news
Share

 

देवास। फरवरी माह में औद्योगिक क्षेत्र स्थित फाइन पेस्ट सल्फर इंडिया लिमिटेड फैक्ट्री में लगी भीषण आग ने पूरे इलाके को दहला दिया था। आगजनी की इस घटना में करीब 69 लाख रुपए से अधिक का केमिकल और अन्य सामान जलकर राख हो गया। प्रशासनिक जांच रिपोर्ट में गंभीर लापरवाहियां उजागर होने पर प्रशासन ने फैक्ट्री को सील कर दिया है।

जांच में सामने आया कि फैक्ट्री में ना तो जरूरी लाइसेंस मौजूद थे, और ना ही सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था। यही नहीं, ज्वलनशील केमिकल्स की भारी मात्रा के बावजूद, आग से निपटने के इंतजाम बेहद कमजोर थे।
फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा था।

प्रशासन का सख्त एक्शन- फैक्ट्री सील
जांच के बाद कलेक्टर ऋतुराज सिंह द्वारा गठित जिला स्तरीय जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। रिपोर्ट के आधार पर, मानकों की अवहेलना और वैध लाइसेंस के अभाव में प्रशासन ने फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है।