• Sun. May 11th, 2025 3:31:09 AM

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 7 अप्रैल को देवास एवं हरदा प्रवास पर रहेंगे

ByNews Desk

Apr 6, 2025
Jeetu patvari
Share

– गुजरात पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे में मृतकों के परिजनों से करेंगे मुलाकात

देवास। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 7 अप्रैल, सोमवार को देवास जिले के संदलपुर और हरदा जिले के हांडिया ग्राम के प्रवास पर रहेंगे।

देवास शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी वह कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया जीतू पटवारी गुजरात की एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में दिवंगत हुए मजदूरों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देंगे और उन्हें ढांढस बंधाएंगे।

श्री पटवारी अपने प्रवास कार्यक्रमानुसार 7 अप्रैल को सुबह 10 बजे कार द्वारा इंदौर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे देवास जिले की खातेगांव तहसील के ग्राम संदलपुर पहुंचेंगे।

श्री पटवारी उसी दिन हरदा जिले के हांडिया पहुंचेंगे, जहां पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में दिवंगत हुए मजदूरों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। श्री पटवारी दोपहर 2.30 बजे हांडिया से प्रस्थान कर अपरान्ह 4.30 बजे इंदौर पहुंचेंगे।