टोंकखुर्द पुलिस ने सनसनीखेज लूट के फरार आरोपी को किया गिऱफ्तार

देवास। जिले के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र में 26 मार्च को हुए सनसनीखेज 32 लाख से अधिक की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न केवल वारदात में प्रयुक्त सामान बरामद किया, बल्कि लूट की शेष रकम भी जब्त कर ली है।
पुलिस के अनुसार 26 मार्च को थाना टोंकखुर्द क्षेत्रांतर्गत दिनदहाड़े 32,62,700 रुपए की लूट की गई थी। जिस पर थाना टोंकखुर्द में अपराध पंजीबद्ध कर विव़ेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (सोनकच्छ) दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा लूट में फरार चल रहे मुख्य आरोपी विष्णु उर्फ मिथुन पिता दिनेश साठिया उम्र 25 वर्ष निवासी नई आबादी टोंकखुर्द को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से लूट की शेष राशि 91,700 रुपए जब्त किए गए।
जब्तशुदा सामग्री- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, हेलमेट, बैग, घटना के दिन आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़े।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी एवं समस्त थाना टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।



