औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने भारी वाहनों पर की 28500 रुपए की चालानी कार्रवाई

देवास। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र को निर्देशित किया गया था।
इस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के द्वारा निरन्तर कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में 4 अप्रैल को हैवी वाहनों की चैकिंग की गई, जिसमें बगैर बीमा, यातायात नियमों के पालन नहीं करने एवं अन्य कमियों के चलते 8 वाहन चालकों के विरूद्ध 28,500 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने एवं रांग साइड नहीं चलने की सख्त हिदायत दी गई है।

सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री चौरसिया, आर नरेन्द्र सिरस्याम, संदीप श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।



