क्राइम

चलते ट्रकों से माल चोरी करने वाले लुटेरे रंगे हाथों गिरफ्तार

Share

– पुलिस की सटीक रणनीति लाई रंग

देवास। जिले में लगातार हो रही ट्रकों से माल चोरी की वारदातों पर लगाम लगाते हुए पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक विशेष अभियान के तहत कलवार घाट पर सक्रिय लुटेरों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया, जो चलते ट्रकों में चढ़कर तिरपाल काटकर सामान चुराते थे। पुलिस की मुस्तैदी से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से धारदार हथियार, चोरी की शराब की पेटियां और मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

जिले में ट्रकों से माल चोरी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा सतत निगरानी एवं विश्लेषण कर आरोपियों की धड़पकड़ हेतु निर्देशित किया गया था। इस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी कन्नौद तहजीब काजी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। कार्य योजना तैयार कर पुलिस टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोलिंग बढ़ाई गई। वर्दी व सादा वेष में पुलिस की टीमें तैनात की गईं और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

Shri shri ravishankar vidya mandir, indore

5 अप्रैल की रात को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति कलवार घाट पर मोटरसाइकिलों से ट्रकों का पीछा कर सामान चुरा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दोनों ओर से घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, परंतु मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए दो लुटेरे फिरोज पिता भारत 32 वर्ष एवं सुधीर पिता भवानी 23 वर्ष निवासीगण ग्राम ओढ़ सोनकच्छ को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार, चोरी की शराब की पेटियां एवं पल्सर मोटरसाइकिल जब्त की गई।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे अपने अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिलों से ट्रकों का पीछा कर चलती गाड़ियों में चढ़ते और तिरपाल काटकर सामान चोरी करते थे। अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर लिया गया है।

देवास पुलिस ने आमजन से अपील की है, कि यदि ऐसी किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी सतर्कता और पुलिस की तत्परता से ही अपराध पर अंकुश संभव है।

सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कन्नौद तहजीब काजी, सउनि गणेश बिश्नोई, आर प्राण सिंह, कन्हैयालाल, गौरव, रोहित एवं राजेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।

Amaltas hospital

Related Articles

Back to top button