रविवार को हफ्ता वसूली करने वाले ‘दादा’ पहुंचे सलाखों के पीछे

– इलाके से निकलने पर कर रहे थे रुपए की वसूली
देवास। शहर में रविवार को खुद को ‘दादा’ बताकर राहगीरों से हफ्ता वसूलने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। फरियादी जितेन्द्र सोलंकी जब अपने घर जा रहे थे, तभी तीन युवकों ने उनकी बाइक रोककर उनसे जबरन हफ्ता मांगना शुरू कर दिया। जब उन्होंने मना किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
रविवार को फरियादी जितेन्द्र सोलंकी निवासी बद्रीधाम नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह कैलादेवी चौराहा से अपने घर आ रहा था, तभी हरिनारायण, अंकुर और हिमांशु रास्ते में मिले और उन्होंने अपनी मोटर साइकल को मेरी मोटर साइकल के सामने अड़ा दी और बोला कि आज रविवार है, हम इधर के दादा है। अगर इस रास्ते से निकलना है तो हमें हफ्ता देना पड़ेगा। फरियादी ने हफ्ता देने से मना किया तो तीनों ने गाली-गलोज कर फरियादी के साथ मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी।
रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा निर्देशित किया गया, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हफ्ता वसूली करने वाले हरिनारायण पिता कृष्णकांत यादव निवासी गंगा नगर देवास, अंकुर पिता दिनेश प्रजापत उम्र 21 साल निवासी विक्रम मार्ग नयापुरा एवं हिमांशु पिता राजेश नागोर उम्र 20 साल निवासी गंगानगर देवास को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, प्रआर विनोद, आर नरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।



