• Tue. Jul 22nd, 2025

    चार जिलों के किसानों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को सौंपा ज्ञापन

    ByNews Desk

    Apr 1, 2025
    Shivaraj singh chouhan
    Share

    – मामला इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन का, बाजार मूल्य से चार गुना मुआवजे की मांग

    देवास। चार जिलों के किसानों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात कर इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन की समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर उन्होंने हमेशा की तरह भरोसा दिलाया, कि मामा अभी जिंदा है, आपका अहित नहीं होने देगा। किसानों ने कहा, कि जो हमारे साथ है हम उसके साथ है।

    इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन संघर्ष समिति के हंसराज मंडलोई ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया, कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान के कृषि मंत्री शिवराज के उनके गृह क्षेत्र बुधनी के ग्राम भेरूंदा आगमन पर उनसे मिलने के लिए चार जिले इंदौर, देवास, सीहोर एवं भोपाल तक के किसान पहुंचे। उन्हें इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन के प्रभावित किसानों की समस्या से अवगत कराया।

    श्री मंडलोई ने आगे बताया, कि उन्होंने किसानों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना एवं भरोसा दिलाया, कि मामा आपके साथ अहित नहीं होने देगा। मैं देश का कृषि मंत्री से पहले आपका भाई हूं। किसानों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि आपको भी हमने एक तरफा वोटो से जीताकर 20 साल तक प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया और विदिशा से 9 लाख से अधिक वोटों से जीता कर देश का कृषि मंत्री बनवा दिया। हमारी समस्या का निराकरण आप करवाएं।

    ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई, कि इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन के प्रभावित किसानों को बाजार मूल्य से चार गुना मुआवजा दिया जाए, रेलवे लाइन का रूट परिवर्तन करते हुए उसे सरकारी एवं वन भूमि में से निकाला जाएं और पिछले 15 सालों से जमीन की जो गाइडलाइन नहीं बढ़ाई गई है उसे प्रतिवर्ष 20% बढ़ाकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाए।

    Amaltas hospital

    इसके साथ ही इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन के प्रभावित किसानों के प्रत्येक परिवार के एक शिक्षित युवा को सरकारी नौकरी देने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से की गई।