• Mon. Jul 14th, 2025

    ऑपरेशन प्रहार के तहत देवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई

    ByNews Desk

    Mar 31, 2025
    Dewas crime news
    Share

    – हजारों रुपए की शराब सहित कार जब्त

    देवास। मुखबिर की सूचना के आधार पर 30 मार्च की रात को देवास पुलिस ने घेराबंदी कर 9 पेटी कुल 81 लीटर अवैध देशी मदिरा कीमत 36,000 रुपये सहित स्विफ्ट कार कीमत 4 लाख को जब्त किया। 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।

    पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में ऑपरेशन प्रहार प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत अवैध शराब संबंधी अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है।

    इसी क्रम में दिनांक 30 मार्च की रात्रि 9 बजे थाना प्रभारी खातेगांव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद कार क्रमांक MP09CP4568 से दो व्यक्ति देशी शराब की कुछ पेटीया लेकर नेमावर रोड़ से दाना बाबा के पास संदलपुर बायपास ब्रिज खातेगांव से जाने वाले हैं। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सोम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद आदित्य तिवारी के निर्देशन में तत्काल थाना प्रभारी खातेगांव विक्रांत झांझोट मय फोर्स के नेमावर रोड़ से दाना बाबा के पास संदलपुर बायपास ब्रिज खातेगांव पर जिक जेग पेटर्न में बेरकेटिंग कर वाहन चेक करने लगे।

    मुखबिर द्वारा बताई सफेद कलर की एक कार को आता देख उसे रुकवाकर चेकिंग करने पर कार में 9 पेटी कुल 81 लीटर अवैध देशी शराब कीमत एवं एक कार कीमत 4 लाख रूपये को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना खातेगांव में आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

    Amaltas hospital

    गिरफ्तार आरोपी के नाम-
    विपुल पिता दीपक वर्मा उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 9 खातेगांव व विकास पिता लक्ष्मण भारती उम्र 25 साल निवासी कुम्हार मोहल्ला खातेगांव।