• Tue. Jul 22nd, 2025

    अवैध रूप से धारदार हथियार लेकर घूम रहे 2 आरोपी गिरफ्तार

    ByNews Desk

    Mar 28, 2025
    Dewas crime news
    Share

    देवास। पुलिस ने अवैध रूप से धारदार हथियार लेकर घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

    पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए विशेष टीम ने टाटा चौराहे और जॉनसन चौराहे पर दोनों बदमाशों को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

    पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध हथियार लेकर घुमने वाले बदमाशों पर सख्ती से कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

    28 मार्च को सूचना मिली कि 2 व्यक्ति टाटा चौराहे एवं जॉनसन चौराहे पर अवैध हथियार लिये घुम रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम पहुंची एवं आरोपी दिनेश पिता रामलाल मालवीय उम्र 40 साल निवासी अरलावदा हाल मिश्रीलाल एक्सटेंशन देवास व गब्‍बर पिता इस्‍माईल शेख उम्र 40 साल निवासी नागदा देवास को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से अवैध धारधार हथियार जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

    सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, उनि विजय जाट, सउनि परवेज खान, आर हर्षित, संदीप की सराहनीय भूमिका रही।