इंदौर

मार्च के अंतिम तीन दिन छुट्टी होने पर भी खुलेंगे बिजली बिल भुगतान केंद्र

Share

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने वित्तीय वर्ष के समापन पर पर्याप्त राजस्व लक्ष्य अर्जित करने, उपभोक्ताओं की सुविधा के मद्देनजर मार्च के अंतिम तीन दिन शासकीय अवकाश होने के बाद भी बिजली बिल भुगतान केंद्र खुले रखने का निर्णय लिया है।

कंपनी के एमडी अनूप कुमार सिंह ने बताया, कि इंदौर जिले के 64 और मालवा निमाड़ के कुल 434 बिजली बिल भुगतान केंद्र शनिवार 29 मार्च, रविवार 30 मार्च, सोमवार 31 मार्च ईद उल फितर के अवकाश के दिन भी भुगतान राशि प्राप्ति के लिए खुल रहेंगे। उपभोक्ता बकाया विद्युत देयकों का भुगतान यहां कार्यालयीन समय में कर सकते हैं।

इसके अलावा उपभोक्ता फोन पे, गुगल पे, अमेजन, पेटीएम, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ऊर्जस एप के माध्यम से भी कैशलेस तरीके से बिजली बिलों का भुगतान कर सकते हैं। कैशलेस बिजली बिल भुगतान पर प्रत्येक बिल पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती हैं, यह राशि अगले माह के बिल में स्पष्ट दिखाई देती है।

Related Articles

Back to top button