मुख्यमंत्री सामूहिक सर्व समाज विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विधायक डॉ. सोनकर ने ली बैठक

टोंकखुर्द (निर्भयसिंह कराड़ा)। आगामी 30 मार्च को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सर्व समाज सामूहिक विवाह एवं निकाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सोनकच्छ विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने नगर टोंकखुर्द में भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में विवाह सम्मेलन की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई।
विधायक डॉ. सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया, कि इस आयोजन के तहत बस स्टैंड फ्रीगंज चौराहा से लेकर टोंकखुर्द कृषि उपज मंडी तक चल समारोह निकाला जाएगा। यह जुलूस सदर बाजार, रावला चौक, चिंतामणि मार्ग, भगत सिंह चौराहा, शक्ति माता चौक, तहसील चौराहा, तहसील कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और न्यायालय भवन के सामने से होकर गुजरेगा।
इस दौरान 318 वर-वधू इस पवित्र बंधन में बंधेंगे। पूरे नगर को सजाया जाएगा और बारातियों व दूल्हा-दुल्हन के परिजनों का जगह-जगह सर्व समाज संगठन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया जाएगा।
व्यवस्थाओं को लेकर कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारी-
विधायक डॉ. सोनकर ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि नगर में अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्र की जनता को आमंत्रित किया जाए। आयोजन की जिम्मेदारी भाजपा जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, जनपद सदस्यों, सरपंचों एवं अन्य पदाधिकारियों को सौंपी गई। विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर नगर में उत्साह का माहौल बना हुआ है और 30 मार्च को यह आयोजन नगर के सामाजिक सौहार्द्र और एकता का प्रतीक बनेगा।
इस महत्वपूर्ण बैठक में देवास जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूलाल अटारिया, टोंकखुर्द नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्रसिंह चावड़ा, श्यामसिंह गालोदिया, भाजपा युवा मोर्चा पूर्व मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह भाटी, जनपद सदस्य चिंतामण चौधरी, जनपद प्रतिनिधि दिलीप मालवीय, पार्षद सुनील मालवीय, पार्षद प्रतिनिधि रविंद्रसिंह गौर, भाजपा पूर्व जिला कार्य समिति सदस्य निर्भयसिंह कराड़ा, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाटीदार, एडवोकेट जीवनसिंह गुर्जर, सरपंच धीरज सिंह सेंधव, सरपंच राजेश गुदेन, सीएम भदौरिया, माखन सिंह गुर्जर, दयाराम चौहान, मुकेश परमार और अखिलेश सोलंकी सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल ने किया। वरिष्ठ एडवोकेट श्याम सिंह गालोदिया ने आभार व्यक्त किया।



