• Wed. Jul 23rd, 2025

    कंचनबाई खेलवाल का निधन

    ByNews Desk

    Mar 23, 2025
    Share

    टोंकखुर्द (नन्नु पटेल)। गांव धतुरिया के रतनलाल खेलवाल पूर्व सरपंच की धर्मपत्नी, परमानंद खेलवाल, मोहनलाल खेरवाल सरपंच की माताजी श्रीमती कंचनबाई खेलवाल का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

    उनके निधन पर प्रहलाद सिंह, पुंजराज मालवीय, गंगाराम खेलवाल, बाबूलाल खेलवाल, शिवनारायण वर्मा सहित सैकड़ों समाजजन एवं ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।