पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 10 बाइक बरामद

देवास। जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के निर्देश पर मिशन स्तर पर कार्रवाई की गई। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने मल्हार स्मृति पार्किंग, एमजीएच परिसर सहित अन्य स्थानों से बाइक चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र की मदद ली, जिससे आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने देवास और इंदौर में कई स्थानों से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की।
गिरफ्तार आरोपी-
1. राज बेरवाल (20 वर्ष), निवासी टिगरिया सांचा
2. नरेंद्र प्रजापत (20 वर्ष), निवासी मल्हार रोड, तोड़ी देवास
3. अर्जुन प्रजापत (24 वर्ष), निवासी बैरागढ़, थाना सिविल लाइन, देवास।
4. विश्वास पिता शंकरलाल (24 वर्ष), निवासी ग्राम जमोदी, थाना सांवेर, जिला इंदौर।
पुलिस टीम को मिला इनाम-
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 10,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की।
उल्लेखनीय योगदान देने वाले पुलिसकर्मी-
थाना प्रभारी शिशिर दास, उनि शिवनारायण सोलंकी, प्र.आर राकेश वर्मा, महेन्द्र सिंह, हेमंत डाबी, आर. वैभव, सूरज सिकरवार, सुजीत, नवीन।



