• Fri. Mar 28th, 2025

आगामी त्यौहारों के मद्देनजर भौंरासा पुलिस ने नगर में निकाला फ्लैग मार्च

ByNews Desk

Mar 13, 2025
फ्लैग मार्च
Share

 

भौंरासा (मनोज शुक्ला)। होली, रंगपंचमी, शब-ए-बारात और शीतला सप्तमी जैसे प्रमुख त्योहारों को देखते हुए भौंरासा पुलिस ने गुरुवार को नगर में भव्य फ्लैग मार्च निकाला।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार और सोनकच्छ एसडीओपी दीपा मांडवे के नेतृत्व में आयोजित इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य शांति व्यवस्था बनाए रखना और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना था।

नगरवासियों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने और अपराधियों में भय उत्पन्न करने के लिए पुलिस बल ने बस स्टैंड, छोटा हनुमान चौक, रपट मार्ग, बड़ा हनुमान चौक, आजाद चौक सहित नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए फ्लैग मार्च निकाला। मार्च का समापन थाना परिसर में हुआ।

थाना प्रभारी प्रीति कटारे ने बताया, कि त्योहारों के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। इस दौरान भौंरासा थाना पुलिस बल और नगर परिषद के कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने यह संदेश दिया कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, वहीं आमजन निश्चिंत होकर अपने त्योहारों का आनंद ले सकते हैं।