• Fri. Mar 28th, 2025

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध “ऑपरेशन प्रहार” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्रवाई

ByNews Desk

Mar 13, 2025
Dewas crime news
Share

 

– थाना खातेगांव पुलिस ने 200 ग्राम गांजा जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

देवास। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना खातेगांव पुलिस ने ग्राम संदलपुर में ब्रिज के नीचे शराब की दुकान के पास से 200 ग्राम गांजा जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

अब तक इस अभियान के तहत 474 किलो 075 ग्राम मादक पदार्थ जप्त कर कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसकी कुल कीमत 47 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है।

मध्यप्रदेश में अवैध नशे के विरुद्ध प्रदेश स्तरीय अभियान- मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशा के अनुरूप डीजीपी कैलाश मकवाना द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एडीजी उज्जैन जोन उमेश जोगा एवं डीआईजी उज्जैन रेंज नवनीत भसीन ने समस्त जिलों को निर्देश दिए हैं कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में “ऑपरेशन प्रहार” की शुरुआत की गई, जिसमें पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

खातेगांव पुलिस की कार्रवाई- 

13 मार्च 2024 को थाना खातेगांव पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांजे की तस्करी के लिए ग्राम संदलपुर में ब्रिज के नीचे शराब की दुकान के पास खड़ा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी खातेगांव विक्रांत झांझोट के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर तलाशी ली, जिसमें 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना खातेगांव में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

गिरफ्तार आरोपी:

रोहित पिता सुदर्शन पंवार (उम्र 24 वर्ष) निवासी पटवारी मोहल्ला, थाना खातेगांव।

चार महीनों में 474 किलो से अधिक मादक पदार्थ जब्त- देवास जिले में “ऑपरेशन प्रहार” के तहत पिछले चार महीनों में पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। अब तक कुल 474 किलो 075 ग्राम गांजा जप्त किया जा चुका है, जिसकी अनुमानित कीमत 47 लाख 40 हजार रुपये है। इस दौरान 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने दी महत्वपूर्ण जानकारी- पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया, कि गिरफ्तार आरोपी रोहित पंवार की पुलिस रिमांड न्यायालय से प्राप्त की जा रही है। साथ ही मादक पदार्थ तस्करी के फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज को ट्रेस किया जा रहा है, जिससे खरीदार, विक्रेता, ट्रांसपोर्ट करने वाले सभी को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।

देवास पुलिस द्वारा इस अभियान को और अधिक सख्ती से आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे जिले को मादक पदार्थों की अवैध तस्करी से मुक्त किया जा सके।

“ऑपरेशन प्रहार” जारी रहेगा- देवास जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण के लिए “ऑपरेशन प्रहार” लगातार जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी या बिक्री की कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

इस अभियान के माध्यम से पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त समाज की स्थापना करना और अवैध तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करना है।

देवास पुलिस के इस अभियान को आमजन का भी सहयोग मिल रहा है, जिससे अपराधियों पर शिकंजा कसना और भी आसान हो गया है।