• Fri. Jul 25th, 2025

    हवन व भंडारे के साथ हुआ श्रीराम कथा का समापन

    ByNews Desk

    Mar 11, 2025
    dewas news
    Share

    देवास। चंद्रेश्वर महादेव मंदिर चाणक्यपुरी एक्सटेंशन में खाटू श्याम महिला समिति द्वारा आयोजित श्रीराम कथा के समापन अवसर पर धर्मप्रेमियों द्वारा व्यासपीठ की पूजा-अर्चना कर हवन में आहुतियां डाली गईं।

    dharm adhyatm

    आचार्यश्री द्वारा मंत्रोचार कर समिति की मातृशक्ति ज्योति दिलीप मिश्रा, मंजू लोकेंद्र धाकरे, अनीता मुकेश खराडिया, पुष्पा वर्मा, नेहा सतीश वर्मा, देव बाई, बबीता, राजू सोलंकी, विभा दुबे, बिनु नमन दुबे, हेमलता कैलाश चंद्र वर्मा ने यज्ञ-हवन में आहुतियां डाली।

    कथा वाचक आचार्य पं. शुभम कृष्ण शास्त्री ने व्यासपीठ से कहा कि मातृशक्ति ने श्रीराम कथा का आयोजन कर धर्म के क्षेत्र में बड़ा ही पुण्यमय कार्य किया है। ऐसी मातृशक्ति को मैं नमन करता हूं। कार्यक्रम पश्चात भंडारा किया गया, जिसमें सैकड़ों धर्मप्रेमियों ने महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ लिया।