• Thu. Mar 13th, 2025 11:53:16 AM

रासेयो के राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में श्री नारायण विद्या मंदिर क्रमांक-1 के छात्र ने की सहभागिता

ByNews Desk

Mar 11, 2025
Dewas news
Share

देवास। मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिए योग थीम के परिपेक्ष में अमरकंटक जिला अनूपपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर 2 से 8 मार्च 2025 तक आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी मिर्जा मुशाहिद बैग ने बताया कि इस शिविर में श्री नारायण विद्या मंदिर क्रमांक एक के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शिवराज सिंह सेंधव ने स्वयंसेवक के रूप में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लिया।

सेंधव ने बताया कि शिविर में शारीरिक व्यायाम, बौद्धिक विकास के साथ स्वच्छता कार्य पर विशेष जोर दिया गया। स्वच्छ भारत एवं पॉलिथीन मुक्त भारत के लिए कार्य करने के साथ-साथ स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस सात दिवसीय शिविर में नदी घाटों की सफाई, मेला क्षेत्र को पॉलिथीन मुक्त करने का अभियान चलाया गया।

इस शिविर में मध्यप्रदेश के विविध विद्यालयों से आए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। बौद्धिक विकास के साथ-साथ शिविर में विविध खेलकूदों का आयोजन भी किया गया। स्वस्थ तन में स्वस्थ मन बसता है और इस हेतु प्रतिदिन खेलकूद शारीरिक व्यायाम आदि कराए गए। शिविर के समापन दिवस पर विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ। समापन सत्र में अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया।

विद्यालय के छात्र की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य केके मिश्रा, प्रीति जोशी, मिर्जा मुशाहिद बेग, अनुज जायसवाल, लोकेश दुबे, सुनीता भगोर, अंजू सोलंकी, रोशनी गुडि़या सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने बधाई देते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित की।