• Fri. Jul 25th, 2025

    मप्र शिक्षक संघ ने मूल्यांकन केंद्र की दूरी को लेकर सहायक संचालक को दिया ज्ञापन

    ByNews Desk

    Mar 11, 2025
    dewas news
    Share

    देवास। मप्र शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक संचालक सावन पाटीदार को ज्ञापन दिया। साथ ही राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का वार्षिक पंचांग भी दिया गया, जिसमें नई शिखा नीति 2020 के संबंध में भी जानकारी है।

    ज्ञापन में बताया गया कि मध्यप्रदेश शिक्षक संघ को कई शिक्षकों के द्वारा ज्ञात कराया गया है कि कक्षा 5वीं, 8वीं वार्षिक परीक्षा 2025 का मूल्यांकन केेन्द्र डाइट देवास में रखा गया है, जो कि शहर से लगभग 7-8 किमी दूर है। साथ ही बायपास पर ब्रिज का निर्माण कार्य होने से आवागमन में अत्याधिक समस्या आ रही है, कई शिक्षकों की ड्यूटी 10वीं, 12वीं पर्यवेक्षण कार्य में लगी हुई है और पर्यवेक्षण कार्य के पश्चात मूल्यांकन के लिए जाते हैं तो समय भी अधिक लगता है।

    संघ ने अनुरोध किया, कि मूल्यांकन केंद्र शहर के मध्य किसी विद्यालय में रखा जाएगा तो उचित रहेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिनेशसिंह सिसौदिया, संभागीय कोषाध्यक्ष उदलसिंह परमार, जिला सचिव कमलकांत मेहता, पूर्व अध्यक्ष मोहन बैरागी, पूर्व कोषाध्यक्ष बसंत व्यास, धर्मेंद्र व्यास, संगठन मंत्री शिवेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

    Amaltas hospital