• Sat. Mar 15th, 2025 4:56:16 AM

ब्रह्माकुमारी केंद्र कालानी बाग में हर्षाेल्लास के साथ मनाएंगे महाशिवरात्रि पर्व

ByNews Desk

Feb 25, 2025
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय
Share

 

देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कालानी बाग सेंटर में भाई-बहनों द्वारा महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी के सानिध्य में शिवलिंग की पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया जाएगा। दीदी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन मां चामुंडा सेवा समिति के समाजसेवी रामेश्वर जलोदिया के आतिथ्य में होगा। सुबह 8:30 बजे शिवलिंग की पूजा अर्चना, ध्वजारोहण के बाद भाई-बहनों, भक्तों को महाप्रसादी वितरित की जाएगी।

ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी, एकता बहन, हेमलता वर्मा बहन, बंशीलाल राठौर भाई सहित सेंटर से जुड़े भाई बहनों ने अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का धर्म प्रेमियों से आग्रह किया है।