– इंदौर में होने वाले इस शौर्य महाकुंभ में बजरंग दल के 50000 कार्यकर्ताओं के शामिल करने का लक्ष्य
– इसे लेकर मालवा प्रांत के 28 जिलों में हो रही हैं बैठकें
देवास। आगामी शौर्य कुंभ को लेकर देवास जिले की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बैठक में बजरंग दल के विभाग संयोजक नारायण शर्मा ने शौर्य कुंभ की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की और कार्ययोजना की जानकारी दी। बैठक में देवास जिले के सभी प्रखंडों से अध्यक्ष, मंत्री और संयोजक उपस्थित रहे। इस दौरान निर्णय लिया गया कि देवास जिले से 3000 कार्यकर्ता शौर्य कुंभ में सम्मिलित होंगे।
इंदौर में होने वाले इस महाकुंभ के लिए मालवा प्रांत के 28 जिलों में लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इस आयोजन में पूरे प्रांत से 50,000 बजरंग दल कार्यकर्ताओं को एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बजरंग दल के जिला मंत्री संदीप चौबे ने बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की, जिनमें शामिल हैं-
समिति निर्माण एवं समिति दर्शन: शौर्य कुंभ के सफल आयोजन हेतु नई समितियों का गठन किया जाएगा और कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
त्रिशूल दीक्षा: खंड स्तर तक त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, ताकि कार्यकर्ताओं को वैचारिक और सांस्कृतिक रूप से मजबूत किया जा सके।
संयोजक सम्मेलन: प्रखंड स्तर तक संयोजक सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिकतम गांव और मोहल्लों तक संगठन की पकड़ मजबूत हो। इसके लिए संयोजकों और टोलियों का निर्माण भी किया जाएगा।
खंड पालकों की नियुक्ति: प्रत्येक खंड में खंड पालकों की नियुक्ति की जाएगी, जिनकी नियमित ऑनलाइन बैठकें आयोजित की जाएंगी।
प्रचार-प्रसार अभियान: बजरंग दल की गतिविधियों को प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्रचारित करने के लिए प्रत्येक प्रखंड में एक-एक कार्यकर्ता नियुक्त किया जाएगा। त्रिशूल और टी-शर्ट वितरण अभियान भी शुरू किया जाएगा।
गांव-मोहल्ला स्तर पर संगठन विस्तार: प्रत्येक गांव और मोहल्ले में नई समितियों का गठन किया जाएगा। ग्राम एवं मोहल्ला समितियों की सूची तैयार की जाएगी और इनका व्यवस्थित लेखा-जोखा रखा जाएगा।
नए कार्यकर्ताओं की भर्ती: इस अभियान के तहत प्रत्येक जिले से 100 से अधिक सक्रिय नए कार्यकर्ता जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
मंदिर, कॉलेज और छात्रावासों में संपर्क अभियान: प्रत्येक जिले में मंदिर, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों और छात्रावासों में प्रचार अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक कॉलेज में प्रभारी नियुक्त करने का भी निर्णय लिया गया है।
शौर्य कुंभ को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह-
देवास जिले में शौर्य कुंभ को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। संगठन कार्यकर्ता तेजी से अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में जुट गए हैं। आगामी दिनों में संपर्क अभियान तेज किया जाएगा और कार्यकर्ताओं को संगठित कर इंदौर में भव्य शौर्य कुंभ का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल देवास संदीप चौबे ने दी।