
– धार्मिक आस्था, खेल और संस्कृति का होगा संगम, क्रिकेट प्रतियोगिता में 2 लाख का पुरस्कार
भौंरासा (मनोज शुक्ला)। नगर में हर साल की तरह इस वर्ष भी नगर परिषद द्वारा बाबा भंवरनाथ महाराज के प्राचीन, प्रसिद्ध, ऐतिहासिक और धार्मिक मेले एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य मेला 25 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगा।
मेले का शुभारंभ 25 फरवरी को शाम 5 बजे मुख्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया जाएगा। यह मेला मवेशी मेले और कृषि प्रदर्शनी के लिए ख्याति प्राप्त है, जहां दूर-दूर से व्यापारी एवं किसान अपने मवेशी खरीदने और बेचने के लिए आते हैं। इसके अलावा, यहां मनोरंजन, खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाती हैं, जो इसे और भी खास बनाती हैं।
मेले में होंगे धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम-
इस मेले में हर दिन भव्य आयोजन होंगे, जिनमें धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर का शानदार समावेश देखने को मिलेगा।
25 फरवरी को भजन संध्या (रात्रि 8 बजे) श्री खेड़ापति झंडा फेरी भजन मंडल द्वारा।
26-27 फरवरी को मां शारदा कला मंडल मांगलिया द्वारा तेजाजी महाराज का खेल (रात्रि 8 बजे)।
28 फरवरी से 2 मार्च तक श्री महाकालेश्वर रामायण प्रचारक रामलीला संस्कृत मंडल समिति उज्जैन द्वारा रामलीला की रंगारंग प्रस्तुति (रात्रि 8 बजे)।
3 मार्च को विराट कवि सम्मेलन (रात्रि 8 बजे) से, जहां नामी कवि अपनी शानदार रचनाएं प्रस्तुत करेंगे
4-6 मार्च को श्री कृष्णा रंगीला राजस्थान शिवानी डांस ग्रुप उज्जैन द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम (रात्रि 8 बजे)।

खेल प्रतियोगिताएं-
मेले में हर साल की तरह इस बार भी रोमांचक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्रिकेट, दंगल और कबड्डी प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (25 फरवरी -5 मार्च)
इंट्री फीस – 3500 रुपए
प्रथम पुरस्कार – 2,00,000 रुपए
द्वितीय पुरस्कार – 71,000 रुपए
मैन ऑफ द सीरीज – 11,000 रुपए
फाइनल मैन ऑफ द मैच – 5100 रुपए
दंगल प्रतियोगिता (6 मार्च)
दोपहर 1 बजे से भव्य आयोजन
सफल बनाने की अपील-
नगर परिषद के अध्यक्ष संजय जोशी, उपाध्यक्ष जय सिंह राणा, सीएमओ सविता सोनी, पार्षद प्रतिनिधि रोहित जायसवाल, छोटू लाल लोधी, मनीष यादव, सचिन यादव, धर्मेंद्र ठाकुर, सुरेश मालवीय, संदीप चावड़ा, विनोद डोडिया, राजेंद्र यादव, अफजल मंसूरी, गुलरेज मदनी, अबरार गांधी, बहादर सिंह भाटिया एवं नगर परिषद के समस्त कर्मचारी इस मेले को सफल बनाने की अपील की है।





