टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। नगर के प्रतिष्ठित एमिनेंस पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। समारोह में विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
समारोह में मुख्य अतिथि सूरजसिंह ठाकुर (सोनकच्छ जनपद अध्यक्ष) सहित नगर के गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर राजेंद्र पटेल (टोंकखुर्द मंडल अध्यक्ष), पोपसिंह जादौन (टोंकखुर्द जनपद अध्यक्ष), विजेंद्र पटेल (जिला पंचायत सदस्य देवास), भंवर सिंह, दीपक ठाकुर (सेकली), धीरज भंडारी, संस्था प्राचार्य अनिल दांगी और संस्था संचालक जितेंद्र सिंह सेंधव, कुमारिया बनवीर आदि उपस्थित रहे।

अतिथियों ने दी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं-
मुख्य अतिथि सूरजसिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और जीवन में अनुशासन, मेहनत व आत्मविश्वास बनाए रखने की प्रेरणा दी। अन्य अतिथियों ने भी विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र दिए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसके पश्चात विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे आयोजन में उत्साह बना रहा।
समापन और आभार-
कार्यक्रम के अंत में सुरेंद्रसिंह सेंधव ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया। विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन को विद्यार्थियों के लिए यादगार अनुभव बताया और भविष्य में उनकी सफलता की शुभकामनाएं दीं।





