राजनीति

किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने किया आंदोलन

Share

 

– गेहूं का समर्थन मूल्य 3 हजार देने की मांग

देवास। प्रदेश की डबल इंजन भाजपा सरकार ने किसानों से वादा किया था कि उन्हें गेहूं का 2700 रुपये प्रति क्विंटल और धान का 3100 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य एवं बोनस दिया जाएगा।

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा, कि सरकार बनने के बाद यह वादा अब तक पूरा नहीं हुआ, जिससे किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है।

इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया और सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत बुलंद हुई आवाज- 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के निर्देशानुसार प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन आयोजित किया गया। आप नेता सलमान सदर ने बताया कि किसानों से भी आह्वान किया गया था कि वे इस आंदोलन में शामिल होकर गेहूं का 3000 रुपये और धान का 3100 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य की मांग के साथ अपनी आवाज बुलंद करें। देवास में हुए इस आंदोलन में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समर्थन मूल्य देने की मांग की।

किसान हित में सरकार को वादे पूरे करने होंगे-

आंदोलन के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि किसानों के साथ किया गया वादा तोड़ना अन्याय है। यदि सरकार ने जल्द ही समर्थन मूल्य और बोनस नहीं दिया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

प्रदर्शन में शामिल नेता और कार्यकर्ता-
इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश सह सचिव सुनील सिंह ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष जाकिर खान, किसान नेता संतोष जाट, दीपक मालवीय, इमरान खान, डॉक्टर सादिक शेख, मेहरबान, सलमान सदर, तूफान सिंह सोलंकी, शकील शेख, सलीम शेख, हरि सिंह सेंधव, भगवान गुर्जर, इकबाल खान, दिलीप राठौर, शोरम बाई, पार्वती बाई, देवकी बाई, आरपी झाला, सादिक पेंटर, नासिर शाह सहित कई कार्यकर्ता और किसान उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button