• Thu. Jul 24th, 2025

    पुलिस ने वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

    ByNews Desk

    Feb 15, 2025
    dewas police
    Share

    – सुनसान इलाकों की रैकी कर वारदात को देते थे अंजाम

    – मौका पाकर वाहनों से बैटरी निकालकर हो जाते थे फरार

    देवास। इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से चोरी गई बैटरी व एक बिना नंबर की बाइक बरामद की। पूछताछ में उन्होंने पूर्व में भी बैटरी चोरी की घटनाओं को कबूल किया।

    पुलिस के अनुसार 12 फरवरी को फरियादी अनिल जायसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी बावड़िया ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11-12 फरवरी की मध्य रात्रि में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास मधुमिलन चौराहा सर्विस रोड देवास पर खड़ी हाइड्रा क्रेन क्रमांक MP41HA0889 से अज्ञात व्यक्ति स्काईलाइन कंपनी की बैटरी चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

    घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। विशेष टीम के द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर 12 फरवरी को गैल गैस पेट्रोल पंप सर्विस रोड देवास के पास से

    आरोपी मनोहर पिता भारत सिंह पंवार उम्र 34 वर्ष निवासी संजय नगर एवं कान्हा पिता जगत सिंह कर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम जामली थाना उदयनगर जिला देवास हाल मुकाम देवलियाजी की आरा मशीन प्रीमियर चौराहा जयसिंह नगर रोड देवास को गिरफ्तार किया।

    आरोपियों के कब्जे से स्काईलाइन कंपनी की बैटरी कीमत लगभग 10,000 रुपये एवं बिना नंबर की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल कीमत लगभग 50,000 हजार रुपये की जब्त की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया गया, जहां से पुलिस रिमांड प्राप्त होने से घटना के संबंध में पूछताछ करते आरोपियों ने बताया कि पूर्व में भी 6 जनवरी को रात 8:30 से 9 के बीच टर्बो कंपनी सर्विस रोड औद्योगिक क्षेत्र देवास से दो बैटरियां चोरी की थी। उक्त मामले में थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 27/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था एवं 14 फरवरी को उक्त मामले में चोरी गई एमरोन कंपनी की बैटरी कीमत लगभग 6,000 पुलिस ने जब्त की।

    सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री चौरसिया, प्रधान आरक्षक विनोद कुमार, आरक्षक अजय जाट, अलका मीणा एवं सैनिक तेजसिंह मंडलोई की सराहनीय भूमिका रही।