भगवती सराय में सत्संग हॉल और ऑडिटोरियम निर्माण के लिए नगर निगम ने तोड़ी 13 पक्की दुकानें

देवास। नगर निगम भगवती द्वार सराय को पुर्नघत्वीकरण योजना के तहत नया स्वरूप देने की तैयारी कर रहा है। इस योजना के अंतर्गत सत्संग हॉल एवं ऑडिटोरियम का निर्माण प्रस्तावित है, जिसके लिए नगर निगम ने 13 पक्की दुकानों को हटाने की कार्रवाई की।
नगर निगम ने पूर्व में इन 13 पक्की दुकानों का निर्माण कर अस्थायी रूप से किराये पर दिया था। किरायेदारों से अनुबंध किया गया था, कि जब भी नगर निगम को इस स्थान की आवश्यकता होगी, तो वे इसे खाली कर देंगे। नगर निगम ने सभी दुकानदारों को विधिवत नोटिस जारी कर पहले ही सूचित कर दिया था कि वे अपनी दुकानें खाली कर दें।
गुरुवार को नगर निगम की टीम ने इन दुकानों को तोड़कर स्थान को खाली कराया, ताकि सत्संग हॉल और ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ सके।
महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने कहा, कि शहर के विकास के लिए जो भी निर्माण कार्य बाधा उत्पन्न करेगा, उसे हटाया जाएगा। भगवती सराय में सत्संग हॉल और ऑडिटोरियम का निर्माण एक जनहितकारी कदम है। नगर निगम जनहित और विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निरंतर प्रयासरत है।



