देवास (राजेश बराना)। नेहरू युवा केन्द्र एवं खेल युवा कल्याण विभाग के समन्वय से वर्टेक्स स्कूल ग्राम देवली में खो-खो, रस्साकस्सी, एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्टेक्स स्कूल डायेक्टर दिलीप बिलावलिया, शर्मिला बिलावलिया व विशेष अतिथि टोंकखुर्द ग्रामीण युवा समन्वयक निधि राणा, नेहरू युवा केन्द्र पूर्व कार्यक्रम पर्यवेक्षक अनिल जैन, सैयद सादिक अली आदि उपस्थित रहे। विजेताओं/उपविजेताओं को टी-शर्ट, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विशेष सहयोग खो-खो कोच साहिल चावड़ा, फुटबॉल कोच शुभम नागर, वर्टेक्स स्कूल कोच विकास पूरी का रहा। उक्त कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी के मार्गदर्शन में किया गया।