• Thu. Mar 13th, 2025 11:53:16 AM

विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

ByNews Desk

Feb 11, 2025
dewas news
Share

 

देवास (राजेश बराना)। नेहरू युवा केन्द्र एवं खेल युवा कल्याण विभाग के समन्वय से वर्टेक्स स्कूल ग्राम देवली में खो-खो, रस्साकस्सी, एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्टेक्स स्कूल डायेक्टर दिलीप बिलावलिया, शर्मिला बिलावलिया व विशेष अतिथि टोंकखुर्द ग्रामीण युवा समन्वयक निधि राणा, नेहरू युवा केन्द्र पूर्व कार्यक्रम पर्यवेक्षक अनिल जैन, सैयद सादिक अली आदि उपस्थित रहे। विजेताओं/उपविजेताओं को टी-शर्ट, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विशेष सहयोग खो-खो कोच साहिल चावड़ा, फुटबॉल कोच शुभम नागर, वर्टेक्स स्कूल कोच विकास पूरी का रहा। उक्त कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी के मार्गदर्शन में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *