देवास। जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के निर्देशानुसार जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना कोतवाली पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर इस अभियान में एक और कामयाबी दिलाई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजय गुर्जर ने कार्रवाई को अंजाम दिया। मुखबिर से सूचना मिली थी, कि भवानी सागर इलाके में प्रतिबंधित चाइना डोर की बिक्री हो रही है। सूचना मिलते ही टीम ने छापा मारकर नयन पिता प्रेमप्रकाश यादव और रोहित पिता रतन कहार को धर दबोचा। उनके कब्जे से 4 चाइना डोर जब्त की गईं।
आरोपियों पर कसा कानून का शिकंजा-
गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस की इस मुस्तैदी से अवैध रूप से चाइना डोर बेचने का अपराध करने वालों में भी कानून का डर पैदा हुआ है। इससे पूर्व भी पुलिस कई दुकानदाराें को चाइना डोर बेचते हुए गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका-
इस सफलता में थाना प्रभारी अजय गुर्जर, उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, सचिन सोनगरा, आरक्षक गोपाल और सूरज सिंह सिकरवार ने अहम भूमिका निभाई।
Leave a Reply